Lok Sabha Election: मूसेवाला के पिता ने पूर्व सीएम चन्नी के लिए मांगे वोट

By: May 23rd, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता—जालंधर

लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। जालंधर के कस्बा शाहकोट में बुधवार को कांग्रेस के प्रचार के लिए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहुंचे। दरअसल बलकौर सिंह यहां कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की एक महासभा में उनके हित में प्रचार करने पहुंचे थे। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में भारी मात्रा में कांग्रेस पार्टी के समर्थक इक_ा हुए थे। चन्नी ने इस दौरान जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वहीं इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 13 की 13 सीट पंजाब में जीतेगी।

उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी बड़ी लीड के साथ जालंधर लोकसभा सीट से जीतेंगे। वहीं इस दौरान बलकौर सिंह ने अपने बेटे सिद्धू की मौत का जिम्मेदार भी सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट में मानी है कि सिद्धू की सिक्योरिटी कम होने की वजह से सिद्धू मारा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App