Lok Sabha Chunav: राजा भैया की पार्टी का सपा को समर्थन, आज अखिलेश की रैली में भी जाएंगे

By: May 23rd, 2024 12:06 am

लखनऊ – यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक राजा भैया ने भले ही किसी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने बुधवार को प्रतापगढ़ में सपा का समर्थन कर दिया। यह भी घोषणा कर दी कि गुरुवार को प्रतापगढ़ में होने वाली अखिलेश यादव की रैली में जनसत्ता दल के नेता और कार्यकर्ता अपना झंडा और बैनर लेकर जाएंगे। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष रामअचल वर्मा ने सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल से भी मिलकर उनको समर्थन की घोषणा कर दी है।

नए राजनीतिक घटनाक्रम से कौशांबी के बाद प्रतापगढ़ में भाजपा की मुश्किलें बढऩी तय मानी जा रही हैं। प्रतापगढ़ में तीन दिन बाद 25 मई को वोटिंग हैं। इससे पहले कौशांबी में चुनाव वाले दिन ही राजा भैया ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भारी नाराजगी की बात कहकर अपने इरादे साफ करते हुए समर्थकों को खुला इशारा भी कर दिया था। सपा प्रत्याशी से मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि हम लोग भाजपा को हराने के लिए सपा को समर्थन देंगे और सपा का प्रचार भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App