Lok Sabha Elections: खड़गे का PM पर हमला, बोले- पहाड़ खोदकर चूहा निकाल लाते हैं मोदी

By: May 21st, 2024 5:23 pm

यमुनानगर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं और पहाड़ खोदकर चूहा निकाल कर लाते हैं। खड़गे यहां अंबाला और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्रों के इंडिया गठजोड़ समूह के प्रत्याशियों क्रमश: वरुण मुलाना और सुशील गुप्ता के पक्ष में जगाधरी अनाज मंडी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पीएम मोदी पहाड़ खोदकर चूहा निकाल कर लाते हैं और बड़ी- बड़ी बातें करते हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं और उन्होंने सबका साथ लेकर सबका सत्यानाश किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी लड़ाई पीएम मोदी से नहीं बल्कि उनकी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा से विरोध है। उन्होंने कहा कि मोदी ने बैंक खातों में 15 लाख रुपए आने, दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने जैसे अनेक झूठ बोले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक लाख 82 हजार नौकरियों के पद खाली हैं और केंद्र में 30 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन पीएम मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री यह रिक्त पद नहीं भर रहे। मोदी सेना तक में चार साल की संविदा भर्ती की अग्निवीर योजना लाए हैं। उन्होंने कहा कि लोग परेशान होकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App