लोस चुनाव : तीसरे चरण के मतदान को थमा प्रचार

By: May 6th, 2024 12:08 am

कल 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए पड़ेंगे वोटे, कई दिग्गजों के भविष्य पर लगेगी मुहर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया। चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। चुनाव के वोटों की गिनती चार जून को की जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, शिवराज ङ्क्षसह चौहान, दिग्विजय ङ्क्षसह, ङ्क्षडपल यादव, सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों का फैसला होगा। अब तक देश में लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। फिर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ, जिसके बाद अब सात मई को तीसरे चरण के मतदान होंगे। जिसके बाद 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे, एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे। तीसरे चरण के लिए सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपने पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार किया।

चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोङ्क्षटग को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। तीसरे चरण में 12 राज्यों के 94 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, इनमें बिहार की पांच, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दमन और दीव की दो सीट शामिल हैं।

यहां होगा मतदान

असम: धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी, बिहार: झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़यिा छत्तीसगढ़: सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा: उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा, गुजरात: कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली , नवसारी, वलसाड कर्नाटक: चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा, मध्य प्रदेश: मुरैना, ङ्क्षभड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल महाराष्ट्र: बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, रत्नागिरी-ङ्क्षसधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले, उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फ़तेहपुर सीकरी, फिरो•ााबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पश्चिम बंगाल: मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App