लोकसभा चुनाव: 13 सीटों के लिए कल से नामांकन

By: May 6th, 2024 4:43 pm

मुकेश संगर—चंडीगढ़

पंजाब में लोक सभा मतदान 2024 के लिए नामांकन-पत्रों की शुरुआत 7 मई से हो रही है। मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस ऑब्जऱवरों की नियुक्ति कर दी है। यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है, जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव आचार संहिता सम्बन्धी नियमों और हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने के लिए अपनी ड्यूटी निभाएंगे। जिन अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है, उनमें गुरदासपुर लोक सभा सीट के लिए के. महेश (2009 बैच), अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन (2001), खडूर साहिब के लिए अभिमन्यू कुमार (2011), जालंधर के लिए जे. मेघानाथ रेड्डी (2013), होशियारपुर के लिए डा. आर आनंदकुमार (2003), आनंदपुर साहिब के लिए डा. हीरा लाल (2010), लुधियाना के लिए दिव्या मित्तल ( 2013), फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर (2004), फरीदकोट के लिए रूही ख़ान (2013), फिऱोज़पुर के लिए कपिल मीना (2010), बठिंडा के लिए डा. एस प्रभाकर (2009), संगरूर के लिए शनावस एस (2012), और पटियाला लोक सभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया (2006) को नियुक्त किया गया है। इसी तरह पुलिस ऑब्जऱवरों में गुरदासपुर और होशियारपुर लोक सभा सीटों के लिए कुशाल पाल सिंह ( 2014 बैच), अमृतसर और खडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली (2010), जालंधर और लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये (2002), आनंदपुर साहिब और फतेहगढ़ साहिब के लिए सन्दीप गजानन दीवान (2010), बठिंडा और फरीदकोट के लिए बी. शंकर जयसवाल (2001), फिऱोज़पुर के लिए एआर. दमोधर (2013) और संगरूर और पटियाला लोक सभा सीटों के लिए अमीर जावेद (2012) को नियुक्त किया गया है। जिक्रयोग्य है कि इससे पहले 15 खर्चा ऑब्जऱवरों की नियुक्ति भी हो चुकी है, जो कि आईआरएस अधिकारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App