Loksabha Election: लोकतंत्र-संविधान बचाने का चुनाव

By: May 23rd, 2024 9:48 pm

सोनिया गांधी का दिल्ली के नाम संदेश, हर एक वोट दिलाएगा रोजगार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के लोगों से वोट देने की अपील की है। सोनिया गांधी ने कहा कि मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक बहुत महत्त्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरमैन रह चुकी गांधी ने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में अपील करते हुए कहा है कि आपका हर एक वोट रोजगार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा। मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाइए। बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App