Loksabha Election: चुनाव में दखलअंदाजी पर केजरीवाल ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

By: May 26th, 2024 12:02 am

ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत में जारी लोकसभा चुनावों पर पाकिस्तान भी पैनी नजर गड़ाए है। छठे चरण के चुनाव के बीच पाकिस्तान ने भी भारतीय चुनाव में दखल देने की नापाक हरकत की है। पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने केजरीवाल की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसको लेकर उसे खुद ही मुंह की खानी पड़ी।दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वह तस्वीर शेयर की, जिसमें सीएम मतदान के बाद परिवार के साथ अंगुली पर लगी स्याही दिखा रहे हैं। इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने न केवल यह तस्वीर शेयर की, बल्कि एक संदेश भी लिखा। फवाद चौधरी ने कहा कि शांति और सद्भाव नफरत और चरमपंथी ताकतों को हरा दें। फवाद ने इसके साथ ‘मोर पावर’ भी लिखा।

फवाद चौधरी के इस दखल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तुरंत जोरदार पलटवार किया और उन्हें बदहाल पाकिस्तान को संभालने की नसीहत दे डाली। केजरीवाल ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App