Loksabha Election : उद्योगपतियों से मिले परविंदर सिंह सोहाना

By: May 25th, 2024 12:06 am

बोले, पंजाब को बिजली सरप्लस राज्य बनाकर अकाली सरकार ने दी उद्योगों को राहत

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्र श्रीआनंदपुर साहिब से पार्टी के उम्मीदवार प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा के पक्ष में शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के प्रमुख सेवादार परविंदर सिंह सोहाना ने मोहाली के फेज-9 औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा के बेटे सिमरनजीत सिंह चंदू माजरा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष सरबजीत सिंह गोल्डी ने किया। परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने जितना काम मोहाली में किया है, उतना कोई और पार्टी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल के नेतृत्व वाली सरकार 2007 में बनी थी। उस समय पंजाब में बिजली की भारी कमी थी और 11 घंटे की बिजली कटौती होती थी, जिसके कारण उद्योग मोहाली छोडक़र दूसरे राज्यों में जा रहे थे।

औद्योगिक क्षेत्र का बुनियादी ढांचा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थाए सडक़ें जर्जर हो गईं थींए पानी की आपूर्ति नहीं थी। अकाली दल सरकार ने मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया और विशेष रूप से बिजली के उत्पादन के लिए पंजाब में कई कारखाने लगाए गए, जिसके कारण पंजाब में बिजली सरप्लस हो गई। विकास की बात करने वाली कांग्रेस और आप सरकार को बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में पंजाब में कौन सा नया पावर प्लांट बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App