Loksabha Election : आधी आबादी को देंगे पूरा हक

By: May 26th, 2024 11:07 pm

महिला सशक्तिकरण को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए बोले खडग़े

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने महिला सशक्तिकरण को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को पूरा सम्मान देने के साथ ही आधी आबादी को उनका पूरा हक दिया जाएगा। श्री खडग़े ने ट््वीट कर कहा कि नारी न्याय लिखेगा महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय। कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को दूर करने, उनके अधिकारों को बनाए रखने और उन्हें मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। महालक्ष्मी गारंटी योजना लागू कर इसी साल पहली जुलाई से हर महीने, कांग्रेस ने प्रत्येक गरीब परिवार को बिना शर्त 8,500 रुपए नकद हस्तांतरण करने का संकल्प लिया है। इस तरह हर गरीब महिला के बैंक खाते में एक साल में एक लाख रुपए आएंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई की सहूलियत मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आधी आबादी को पूरा हक दिया जाएगा, जिसके तहत इस 15 अगस्त से इंडिया गठबंधन ने 30 लाख सरकारी पदों को भरने का प्रण लिया है।

इसी कड़ी में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी 50 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित होगी। कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि उच्च पदों जैसे न्यायाधीशों, सरकार के सचिवों, उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों, कानून अधिकारियों और बोर्ड निदेशकों पर अधिक महिलाओं की नियुक्ति हो। नारी शक्ति का सम्मान जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं -आशा, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील रसोइया आदि के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी देते हुए 2,500 से अधिक आबादी वाले गांवों में अतिरिक्त आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App