Malaysia Masters: PV सिंधु सेमीफाइनल में

By: May 24th, 2024 4:31 pm

कुआलालंपुर। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु शुक्रवार को चीन की हान यू हराकर मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। कुआलालंपुर के एक्सियाटा एरिना में खेले गये क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हान यू को 21-13, 14-21, 21-12 से हराया।

दूसरा गेम हारने के बावजूद पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु निर्णायक गेम में अपना संयम बनाए रखने में सफल रही। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 16-13 की बढ़त के बाद लगातार पांच अंक हासिल करते हुए पहला गेम जीत लिया। हान यू ने दूसरे गेम की अच्छी शुरुआत की और एक समय पर 15-3 की बढ़त बना ली। हालांकि सिंधु ने इस अंत को कम करते हुए स्कोर को 18-13 तक ले जाने में सफल रहीं, लेकिन हान यू ने जल्द ही कुछ अंक हासिल करते हुए दूसरा गेम जीत लिया और सिंधु को निर्णायक गेम खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। अंतिम गेम में 28 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाते हुये 9-1 की बढ़त बना ली। उनकी यह जबरदस्त शुरुआत इस गेम को जीतने के लिए काफी रही और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App