मनाली बेहद खूबसूरत..पर सिस्टम सुधारो

By: May 7th, 2024 12:16 am

भोपाल की डाक्टर ने साझा किए विचार, मनाली में 40 डॉक्टरों के लिए सजा अनुगूंज, कोरोना पर भी किया मंथन

निजी संवाददाता-मनाली
1974 बैच के 40 डॉक्टरों ने 50 साल बाद मनाली में अपने मेडिकल करियर एवं समाज में उनके योगदान पर विशेष चर्चा की। तीन दिवसीय अनुगूंज कार्यक्रम के तहत चिकित्सीय जगत की इस महान हस्तियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। मनाली की नैसर्गिक सुंदरता के बीच स्वास्थ्य लाभ भी लिया। मनाली में विनायक नेत्रधाम की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विनायक नेत्रधाम के संस्थापक एवं कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर योगेंद्र विनायक ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों की जीवन शैली में भारी बदलाव हुआ है। उसको लेकर सभी डॉक्टरों ने मंथन किया। वहीं अपने अपने चिकित्सीय क्षेत्रों के 50 वर्षों के अपने अनुभवों और आधुनिक जीवन शैली पर उनके प्रभावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही अटल टनल रोहतांग और मनाली की बर्फ से लकदक वादियां भी निहारीं। इस अवसर पर उपस्थित डाक्टर वर्षा मुखर्जी और कर्नल कुनाल मुखर्जी ने कहा कि निसंदेह मनाली बहुत खूबसूरत है, लेकिन शहर को व्यवस्थित करने में स्थानीय प्रशासन को और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

इस अवसर पर जिन डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उनमें एमपी सरकार के पूर्व डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन डा. पंकज शुक्ला उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आभा शुक्ला ए गांधी मेडिकल कालेज भोपाल के पूर्व डीन एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. दिमेश पालए इंदौर के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. दिलीप जैन, कार्डियोलॉजिस्ट डा. कैलाश सिंघल, डा. वीरेंद्र मोहन, पैथोलॉजिस्ट डा. हर्ष मिश्रा, एमपी स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व डायरेक्टर डा. केएल साहू, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. प्रमोद राठौर, एमपी स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.अनिता वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.अर्चना सक्सेना, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरला, उतर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत डायरेक्टर डा. हर्षा सूद, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के पूर्व प्रोफेसर एवं कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डा. बीएस यादव और उनकी पत्नी वंदना यादव, हिमाचल प्रदेश के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीपुर की पूर्व प्रोफेसर एवं हेड डा. सुरिंदर कौर, डा. आरके, डा.प्रीति आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App