मंडी-पठानकोट NH बंद, चट्टान तले दबीं मशीनें

By: May 25th, 2024 10:40 am

जवाली। पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर शनिवार सुबह ही बड़ा हादसा पेश आया है, जिससे नेशनल हाइवे भी अवरुद्ध हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फोरलेन निर्माण कार्य में मशीनरी लगी हुई थी कि कार्य करते समय बड़े-बड़े चट्टाननुमा पत्थर गिर गए।

कार्य में लगी जेसीबी, पोकलेन व ड्रिल मशीन भी इनकी चपेट में आकर पलट गए। एक पोकलेन के ऊपर ही बड़ा चट्टाननुमा पत्थर गिर गया। इन मशीनों के चालकों व हेल्परों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पोकलेन मशीन के चालक व हैल्पर को चोटें आई हैं, जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है। नेशनल हाइवे यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है तथा अब बसों सहित अन्य वाहन वाया सोलदा या जवाली होकर गुजर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App