Maruti Suzuki ने लांच की नई Swift, जानें कितनी है कीमत

By: May 9th, 2024 4:11 pm

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को चौथी पीढ़ी की प्रीमियम हैचबैक नई स्विफ्ट लांच की। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकुची ने इसे यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लांच करते हुये कहा, “ बिल्कुल नया जेड-सीरीज़ इंजन एक भविष्यवादी पावरट्रेन है जो प्रदर्शन और स्थिरता का एक नया आयाम लाता है, जो इसे सबसे कुशल हैचबैक बनाता है। इस कार के नये इंजन सहित पूरे विकास पर 1400 करोड़ रुपए की लागत आई है। हम अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनसे आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा बेहतर प्रदर्शन देने के लिए उन्नत तकनीकों को पेश करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में बदलाव लाना जारी रखेंगे।”

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, “एपिक न्यू स्विफ्ट की शुरुआत के साथ, हम समृद्ध विरासत का निर्माण कर रहे हैं और बेंचमार्क बढ़ा रहे हैं। क्रांतिकारी जेड-सीरीज़ इंजन उच्च ईंधन-दक्षता और कम उत्सर्जन के साथ प्रदर्शन को जोड़कर दोनों में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। इसमें 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस, एपिक न्यू स्विफ्ट लगातार बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। फीचर से भरपूर केबिन के अलावा, ये एपिक न्यू स्विफ्ट को अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक ड्राइवर-उन्मुख उत्पाद बनाते हैं। कुल मिलाकर 50 नए फीचर दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर इंजन चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को अपने सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन कुशल हैचबैक बनाता है, जिसकी ऊर्जा दक्षता 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। उन्होंने कहा कि नयी कार पिछले संस्करण की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक ईंधन कुशल है और 12 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जित करती है। उन्होंने कहा कि एक मई से इसकी बुकिंग शुरू की गई थी और अब तक 10 हजार बुकिंग मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि नई स्विफ्ट को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 17,436 रुपये से शुरू होने वाले सभी समावेशी मासिक सदस्यता शुल्क पर भी खरीदा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App