मझीण की छात्रा तमन्ना ने टॉप-10 में बनाई जगह

By: May 1st, 2024 12:15 am

निजी संवाददाता- मझीण
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण की छात्रा तमन्ना ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो कक्षा के आट्र्स संकाय के वार्षिक परिणाम में टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता हासिल की हैं। मंगलवार को तमन्ना अपनी मां के साथ मझीण स्कूल पहुंची। यहां विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने फूल मालाओं व तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ तमन्ना का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर भी मौजूद रहे। छात्रा द्वारा हासिल इस उपलब्धि से आज विद्यालय में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि तमन्ना मझीण क्षेत्र के तहत दलोह गांव की की स्थायी निवासी हैं। उनके पिता प्रताप सिंह पेट्रोल पंप पर प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता संतोष कुमारी गृहिणी हैं।

तमन्ना ने बोर्ड एग्जाम में आट्र्स संकाय में 500 में से 478 अंक हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाई हैं। जब तमन्ना से बातचीत की गई तो उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों व अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बेहतर शिक्षण व माता-पिता के भरपुर सहयोग व मार्गदर्शन से ही वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है। तमन्ना भारतीय सेना भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है। इसके लिए पहले वह बीए की पढ़ाई पुरी करना चाहती है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने बताया कि सभी अध्यापकों ने वर्ष भर विद्यार्थियों पर खूब मेहनत की। इसका परिणाम आज सबके सामने हैं। तमन्ना एक होनहार छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे अन्य विद्यार्थी भी बोर्ड की मेरिट में आएं इसके लिए योजनाबद्व तरीके से कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App