मर्सिडीज ने लांच की दो नई कार, जानें कीमत

By: May 23rd, 2024 12:07 pm

नई दिल्ली। लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने अपने दो एक्सक्लुसिव और अत्यधिक अपेक्षित टॉप-एंड वाहन मर्सिडीज़-Maybach GLS 600 4मैटिक एसयूवी और मर्सिडीज़-AMG S63 E Performance परफॉर्मेंस एडिशन 1 सेडान लांच किया है। नई मर्सिडीज़-Maybach GLS 600 4मैटिक का एक्स शोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपए और AMG S63 E परफॉर्मेंस का मूल्य 3.3 करोड़ रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि मर्सिडीज़ जीएलएस 600 4मैटिक एसयूवी सॉफिस्टिकेशन के साथ असाधारण सुंदरता, कंफर्ट और आकर्षक डिज़ाईन प्रदर्शित करती है, और मर्सिडीज़-बेंज के एसयूवी पोर्टफोलियो का आकर्षण बढ़ाती है। एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस एडिशन 1 अपनी एएमजी परफॉर्मेंस हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लग्ज़री परफॉर्मेंस सलून में अद्वितीय मानक स्थापित कर रही है, जो मोटर-स्पोर्ट से प्रेरित ड्राईव टेक्नोलॉजी और एस-क्लास की बेजोड़ लग्जरी एवं कम्फर्ट के मिश्रण द्वारा संभव हुए हैं।

नई मर्सिडीज़-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक एसयूवी इस सेगमेंट में ‘अल्टीमेट लग्ज़री’ का प्रतिनिधित्व करती है। यह स्टाईल और स्टेटस के मामले में नवप्रवर्तक है, जिसके हर पहलू में जीएलएस एसयूवी का बॉडी डिज़ाईन और टेक्निकल आधार तथा टॉप-क्लास सेडान की लग्ज़री है, जिससे भव्यता का अतुलनीय अनुभव प्राप्त होता है।

आधी शताब्दी से पहले, इसके संस्थापकों ने स्पोर्टी तत्वों के साथ एक इनोवेटिव लग्ज़री सेडान बनाने के कौशल का प्रदर्शन किया। आज मर्सिडीज़-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस अपनी एएमजी परफॉर्मेंस हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ एक बार फिर अपने सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रही है। यह सर्वोच्च स्तर की एक परफॉर्मेंस लग्ज़री है। यह प्लग-इन हाईब्रिड सलून सर्वमान्य टॉप मॉडल है, जो पहले से ज्यादा डिज़ायरेबल है।

हैंडक्राफ्टेड 4.0 लीटर वी8 बाईटर्बो इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन के साथ यह 590 किलोवॉट (802 हॉर्सपॉवर) का सिस्टम आउटपुट प्रदान करती है, तथा इसका अधिकतम सिस्टम टॉर्क 1,430 न्यूटनमीटर है। रियर एक्सल में इस इलेक्ट्रिक डिवाईस का स्पॉन्टेनियस रिस्पॉन्स और रैपिड टॉर्क-बिल्ड-अप ड्राईविंग का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।

एक्सक्लुसिव फीचर्स के साथ प्रभावशाली परफॉर्मेंसः एक्सक्लुसिव एएमजी ‘एडिशन 1’ सीमित संख्या में लॉन्च किया गया। भारत में लांच होने के बाद पूरी तरह से सुसज्जित एएमजी एडिशन 1 सीमित संख्या में उपलब्ध होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App