बेरहम मौसम…सराज में ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

By: May 10th, 2024 12:55 am

खेतों में सफेद चादर बिछने से फसलें तबाह, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, मुआवजे की मांग

निजी संवाददाता- थुनाग
मंडी जिला के सराजघाटी में गुरुवार को भारी ओलावृष्टि हुई है। क्षेत्र में बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण ने किसानों और बागबानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। तबाही के कारण किसानों व बागवानों की कमर टूट गई है। सराज क्षेत्र में सेब, मटर, फूलगोभी, बंदगोभी, पलम खुमानी जौ गेहूं व नगदी फसलें बर्बाद हो गई हैं। ओलावृष्टि के कारण जहां फलदार पौधों से फल टूटकर तबाह हो गए है। गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने इस तरह करवट बदली कि चारों तरफ ओलावृष्टि से क्षेत्र सफेदनुमा हो गया। सराज घाटी के ग्राम पंचायत पखरैर के गांव रकचुई, भ्राड, प्याला, लांबा, देजी, खाटु खनैर सहित क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई है।

जिसके चलते किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसान अच्छर सिंह नरपत, वीर सिंह, नारायण सिंह, उत्तम सिंह, महेंद्र कुमार मेहर, नंदलाल अनूप सिंह लाल सिंह, बृजलाल वीरेंद्र कुमार राजेंद्र पाल सहित अन्य ने बताया कि ओलावृष्टि होने से उनके पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर दिया है। ओलेवृष्टि होने से सेब मटर, पलम, शाकरपारा, खुमानी,फुल गोभी,बंद गोभी, अन्य सभी तरह की फसल बर्बाद हुई है। किसान और बागबानों ने प्रशासन और सरकार से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App