केंद्रीय विद्यालय संधोल के मेधावी नवाजे

By: May 3rd, 2024 12:17 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां

निजी संवाददाता- संधोल
गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय संधोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपमंडलाधिकारी धर्मपुर जोगिंदर पटियाल व विशिष्ट अतिथि एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा और भारतीय वन सेवा से सेवानिवृत आरपीएस कटवाल रहे। इस समारोह में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्राओं ने दक्षिण भारतीय नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया और साथ ही छात्राओं के पंजाबी गिद्दे से धमाल मचा दिया। वहीं हरियाणवी राजस्थानी नृत्य से छात्राओं ने समा बांध दिया। समाज मे लालफीताशाही को लेकर भी व्यंग्यात्मक नाटक के जरिये संदेश देने की कोशिश की। इसी दौरान स्कूली छात्रों ने पहाड़ी नाटी ने इस धमाल मचाया की मुख्यातिथि भी खूब थिरके।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या धीरज कौशल ने विदयालय की रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान 2022-23 सत्र में दसवीं में प्रथम स्थान हासिल करने पर अंबिका द्वितीय स्थान सक्षम शर्मा व तृतीय स्थान हासिल करने पर कृष धीमान को पुरस्कृत किया गया। वहीं वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। वीर बाल दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए रिनिसा परसिरा को प्रथम, सिमरन को द्वितीय और प्यारा को तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। वहीं बाल दिवस पर आयोजित फेंनसी ड्रैस कंपीटिशन में प्रथम रूद्राक्ष द्वितीय अनामिका और तृतीय स्थान हासिल करने पर रूहानी को पुरस्कृत किया गया। वहीं उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App