भराड़ी स्कूल के मेधावी छात्र सम्मानित

By: May 12th, 2024 12:55 am

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति ने मनाया वार्षिक अधिवेशन
निजी संवाददाता-भराड़ी
घुमारवीं उपमंडल की उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी का वार्षिक अधिवेशन बड़े हर्षोल्लास से समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तरसेम सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की, जबकि बिलासपुर से ओमप्रकाश भारद्वाज व जुखाला से मदनलाल दुर्वासा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति द्वारा मुख्य अतिथि तरसेम सिंह पठानिया को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देककर सम्मानित किया गया। साथ ही विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। समिति के महासचिव जे के शर्मा व कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा सभी के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि समिति का हर कार्य पारदर्शिता के साथ किया जाता है।

उन्होंने बताया कि समिति के 24 सदस्य स्वर्गवास हो चुके हैं, उनकी याद में उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई । समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी ने भी अपने विचार रखे। समिति द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के मेधावी व उत्कृष्ट छात्रों को स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। जिनमें कीर्ति शर्मा, कनिका शर्मा सहित अन्य बच्चे शामिल रहे। इसके साथ ही समिति के 75 वर्ष पूरे करने पर आठ वरिष्ठ नागरिकों को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ज्ञानचंद भारद्वाज समिति उप प्रधान, कमला देवी, रूप लाल धीमान, टीएस पठानिया, एडवोकेट जगदीश राम शर्मा, जगदेव सिंह , को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App