स्वाति मालीवाल से बदसलूकी: संजय सिंह बोले- विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल

By: May 14th, 2024 6:05 pm

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि मालीवाल कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पंहुचीं थी। वह ड्रॉइंग रूम में इंतज़ार कर रहीं थी, तभी मुख्यमंत्री के निजी सहायक (पीए) विभव कुमार ने उनके साथ अभद्रता की।

संजय सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी मालीवाल ने 102 नंबर पर फ़ोन करके पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले में सख़्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। पार्टी की ओर से आज पहली बार स्वीकार किया कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने ही सुश्री मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App