मोहम्मद अरहान ने कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

By: May 24th, 2024 12:55 am

बटाला में इंटरनेशनल फनाकोशी कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर आयोजित प्रतियोगिता में चमकाया नाम
स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
डलहौजी छावनी क्षेत्र के तेरह वर्षीय मोहम्मद अरहान ने कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मोहम्मद अरहान के कोच राकी शर्मा और पिता मोहम्मद आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस पंजाब के बटाला में इंटरनेशनल फनाकोशी कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कराटे चैंपियनशिप आयोजित करवाई गई थी। इसमें विभिन्न वर्गों के बच्चों के मुकाबले करवाए गए। इसमें 48 से 50 किलोग्राम जूनियर वर्ग के मुकाबले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डल्हौजी के आठवीं कक्षा के छात्र 13 वर्षीय मोहम्मद अरहान ने गोल्ड मेडल जीता है।

गौरतलब है कि मोहम्मद अरहान के पिता मोहम्मद आरिफ डल्हौजी बस अड्डे पर स्कूटर मैकेनिक का काम करते हैं, जबकि 13 वर्षीय मोहम्मद अरहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डल्हौजी में आठवीं कक्षा का छात्र है। मोहम्मद अरहानल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच राकी शर्मा, स्कूल के अध्यापकों एवं अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि भविष्य में भी वह और अधिक मेहनत करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने का प्रयास करता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App