मेरा मकसद पहले जनसेवा, बाद में राजनीति

By: May 23rd, 2024 12:56 am

भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने गगरेट का विकास करने का किया दावा
निजी संवाददाता- मुबारिकपुर
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने बुधवार को भंजाल अप्पर, अंबोआ, नंगल जरियाला, अंदौरा अप्पर, बड़ोह, ओयल, पिरथीपुर आदि गांवों में नुक्कड सभाएं आयोजित कर कांग्रेस सरकार पर खूब हमला बोला। साथ ही उन लोगों को आइना दिखाया जो लोग झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। चैतन्य शर्मा ने कहा कि कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक 52847 मरीजों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा प्रदान कर चुके हैं। जबकि 50248 गरीब एवं होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर चुके हैं और 6719 मरीजों का इलाज करवा चुके है।

चैतन्य शर्मा ने बताया कि गरीबों को 11428 राशन किट प्रदान कर चुके हैं और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव गली मुहल्लो में 3079 सोलर लाइट्स लगवा चुके हैं। यह ग्रेट गगरेट बनाने का ट्रेलर है, लेकिन कुछ लोग मात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिए उन पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। जिसका जनता 01 जून को विधानसभा के उपचुनाव भाजपा के पक्ष में वोट करके उन्हें देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में देश धर्म की बात करने की जगह मात्र चापलूसी की कद्र होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App