गेयटी में दिखी भारत-नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता

By: May 10th, 2024 12:55 am

माहसू आर्ट सोसायटी ने लगाई चित्रकला प्रदर्शनी, दोनों देशों के 29 कलाकार ले रहे भाग

सिटी रिपोर्टर—शिमला
शिमला के गेयटी थिएटर में ढ़ाई अक्षर चित्रकला प्रदर्शनी शुरू हो गई है। इस कला प्रदर्शनी में 100 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इन चित्रों में कलाकारों ने दो देशों, भारत और नेपाल के प्राकृतिक और सुखद वातावरण को विषय के रूप में चुना। इसके साथ ही यहां के शांत वातावरण में रमण कर सुंदर चित्रों का सृजन किया। यह प्रदर्शनी डाक्टर भादर सिंह, माहसू आर्ट सोसायटी शिमला के संस्थापक की ओर से क्यूरेट किया है। प्रदर्शनी का आयोजन माहसू आर्ट सोसायटी शिमला ढंकू कला भवन, जयटोला और हिमाचल पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया।

दरअसल 24 से 30 मार्च को ढंकू कला भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें दो देशों भारत और नेपाल, के 29 कलाकारों ने भाग लिया था। उक्त कार्यशाला के सफल आयोजन के दौरान जो चित्र वहां पर बने वह 9 से 12 मई तक गेयटी थियेटर के टैवर्न हॉल में लोगों के देखने के लिए रखे गए हंै। कला प्रदर्शनी का शुभारंभ आरकेएमवी की प्रधानाचार्या डाक्टर अनुरीता सक्सेना ने किया। इस अवसर पर फाइन आट्र्स कालेज की प्रधानाचार्या डा. काम्यायनी बिष्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App