साइबर क्राइम पर जागरुक किए एनसीसी कैडेट्स

By: May 23rd, 2024 12:55 am

जेएनवी नाहन में चल रहे एनसीसी कैंप में आईपीएस अदिति सिंह ने कैडेट्स में भरा जोश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला सिरमोर के नाहन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक एन सी सी कैंप में पावंटा साहिब की पुलिस उपाधीक्षक अदिति सिंह आईपीएस ने जेएनवी में आयोजित 1 एचपी आई कंपनी एनसीसी नाहन के कैडेट्स को उनके वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रृंखला 184 में एक प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक सत्र दिया। उनके संबोधन में मुख्य रूप से साइबर अपराधों और नशा विरोधी अभियानों के दबाव वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें युवा कैडेट्स को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक सलाह दी गई। अपने संबोधन के दौरान, सुश्री सिंह ने आज के डिजिटल परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती व्यापकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन अपराधों से निपटने के लिए विभिन्न सक्रिय उपायों पर चर्चा की। मजबूत साइबर सुरक्षा प्रथाओं को बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।

उनके सत्र में कैडेटस के लिए उनकी साइबर सुरक्षा स्थिति को बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव शामिल थे, जैसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग, फि़ शिंग प्रयासों को पहचानना , साथ ही उन्होंने एआई एल्गोरिदम से जुड़ी कमजोरियों और इन कमजोरियों का फ ायदा उठाने वाले लक्षित हमलों की परिष्कृत प्रकृति के बारे में विस्तार से बताया। इस विषय पर उनके विस्तृत कवरेज ने कैडेट्स को डिजिटल दुनिया में आधुनिक खतरों की गहरी समझ प्रदान की। साइबर सुरक्षा के अलावाए सुश्री सिंह के सत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ चल रही लड़ाई पर भी ध्यान केंद्रित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App