नीयति-मनुष्य-यशिका ने दिया सबसे बढिय़ा भाषण

By: May 2nd, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
सिरमौर जिला के नाहन स्थित डीएवी विद्यालय नाहन में श्रमिक दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीएवी विद्यालय नाहन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय भारत के उत्थान में श्रमिकों की भूमिका थी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका सपना कटोच की देखरेख में विद्यालय की छात्रा इनाया व वैष्णवी ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारत के उत्थान में श्रम तथा श्रमिकों की भूमिका को अपने-अपने ढंग से बहुत प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि एक श्रमिक किस तरह से किसी भी देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम के तहत जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सातवीं कक्षा की नियति ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान प्रियांशु, जबकि तृतीय स्थान पर अथर्व रहा। सब-जूनियर गु्रप में प्रथम स्थान पर मनुष्य, द्वितीय स्थान पर शुद्धिमा, जबकि तीसरे स्थान पर वाणीश्री रही। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर यशिका राणा 12वीं कक्षा, द्वितीय स्थान पायल थापा 12वीं कक्षा, जबकि तृतीय स्थान पर आफरीन बानो रही। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने बच्चों को देश के उत्थान में श्रमिकों के महत्त्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने बच्चों को बाल मजदूरी के बारे में भी समझाया तथा बच्चों को बताया कि बाल मजदूरी किस तरह से एक दंडनीय अपराध है और उसे कैसे रोका जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App