दसवीं की बोर्ड परीक्षा में छाए नेरवा के होनहार

By: May 8th, 2024 12:17 am

शिक्षा खंड में मनीषा ने प्रथम और स्तुति सूद ने हासिल किया दूसरा स्थान

स्टाफ रिपोर्टर—चौपाल, नेरवा
मंगलवार को घोषित दसवीं कक्षा के बोर्ड परिक्षा परिणाम में नेरवा शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा साबित की। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा की छात्रा मनीषा ने 700 में से 668 (95.5) अंक हासिल कर प्रथम एवं जाखू पब्लिक स्स्र2ल नेरवा की छात्रा स्तुति सूद ने 661 (94.4) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। शिवम ने 656 तथा पारुल ने 647 अंक लेकर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है, जबकि जाखू पब्लिक स्कूल में स्तुति प्रथम, 632 अंक लेकर निखिल द्वितीय एवं अभिनव एवं हिना 593 अंक लेकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। रावमापा नेरवा 108 छात्रों ने बोर्ड परिक्षा दी थी, जिसमें से 94 छात्र पास, नौ फेल एवं पांच की कंपार्टमेंट आई है। जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है एवं इस स्कूल के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परिक्षा उत्तीर्ण की है ।

इसी प्रकार हिमालयन स्कूल की शगुन एवं आदित्य 657.657 अंक प्राप्त कर शिक्षा खंड में तृतीय तथा उर्वशी तेगटा 651 अंक प्राप्त कर द्वितीय व अश्लेषा 641 अंक लेकर अपने स्कूल में तीसरे स्थान पर रही एवं स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केदी निभा स्टेटा 629 अंक लेकर अपने स्कूल में प्रथम, दिया 605 व रवीना 593 अंक लेकर क्रमश: द्वितीय व तृत्तीय स्थान पर रहे। स्कूल के कुल 36 में से 35 छात्रों ने परिक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि एक छात्र फेल हुआ है । दूरदराज के एक अन्य स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामठा के तीन छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है , जिसमे रिया ने 640, हर्ष कुमार ने 617 एवं दीक्षित ने 594 अंक लेकर स्कूल में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App