नीलगिरी हाउस ने झटका प्रथम स्थान

By: May 23rd, 2024 12:55 am

जैव विविधता दिवस पर द मैग्नेट स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
बुधवार को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जैव विविधता दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के चारों सदनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने दीप जलाकर की। इसमें कुल चार राउंडों में सभी टीमों से विज्ञान के विषय पर 35-35 प्रश्न पूछे गए, जिसमें नीलगिरी हाऊस प्रथम, शिवालिक हाऊस द्वितीय और तृतीय स्थान पर उदयगिरी हाऊस रहा। ओजोन इको क्लब की अध्यक्ष सोनिका शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने जैव विविधिता और पर्यावरण स्थिति के बारे में सभी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App