डाइट केंद्र शामलाघाट को नौ करोड़ रुपए

By: May 10th, 2024 12:06 am

केंद्र सरकार जारी की ग्रांट, रूम-गेस्ट हाउस की मिलेगी बेहतर सुविधा

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

डाइट केंद्र शामलाघाट में केंद्र सरकार से नौ करोड़ को ग्रांट मिली है, इससे यहां नई सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही रूम और गेस्ट हाउस की सुविधा दी जाएगी। इसी तरह शिमला और सिरमौर में एक्सीलेंस डाइट सेंटर बनाए जा रहे हैं। इनके लिए केंद्र से 15 करोड़ जारी किए गए हैं। प्रदेश के स्कूलों में पिछले एक वर्ष से शुरू बीआरसीसी भर्ती अब तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। इस भर्ती के नए नियमों पर हाई कोर्ट की रोक के कारण एंट्रेेंस टेस्ट भी नहीं हो सका है। बिना बीआरसीसी नियुक्ति के ही समग्र शिक्षा के बेहतर कार्यान्वयन से हिमाचल को केंद्र से 966 करोड़ रुपए की राशि मिली है। इस दौरान स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को 305 करोड़ मिले हैं। पहली बार समग्र शिक्षा ने 100 प्रतिशत फंड खर्च किया है। पहले हिमाचल समग्र शिक्षा केंद्र से मिले फंड को पूरी तरह से खर्च नहीं कर पा रहा था। सत्र 2021-22 में केंद्र से समग्र शिक्षा के लिए 629.08 करोड़ मिले थे, जिनमें से 428.21 करोड़ उस वित्तीय वर्ष में खर्च हो पाए प्रतिशत राशि खर्च हो पाई थी। इसके विपरीत 2023-24 के वित्तीय वर्ष में पहली बार हिमाचल समग्र शिक्षा पूरे 817.61 करोड़ रुपए खर्च करने में कामयाब रहा है।

इसके चलते भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल को समग्र शिक्षा के तहत 966 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्टार्स प्रोजेक्ट में हिमाचल को केंद्र से 274.74 करोड़ रुपए का बजट मिला था, जिनमें से 272.21 करोड़ रुपए खर्च किए गए। समग्र शिक्षा ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय के साथ मिलकर काम किया है। वहीं आईसीटी, स्मार्ट क्लास रूम या अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समय पर टेंडर किए गए और इनमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है। इस तरह समग्र शिक्षा और स्टार्स प्रोजेक्ट का पैसा अब वापस केंद्र सरकार को नहीं जा रहा। इस बार केंद्र सरकार के शिक्षा सचिव ने भी हिमाचल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App