न उम्र की सीमा, न हाइट की शर्त, बनें मिस यूनिवर्स

By: May 9th, 2024 12:10 pm

नई दिल्ली। मिस यूनीवर्स का ख्बाव देख रही महिलओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस बार प्रतियोगिता में उम्र और लंबाई की सीमा हटा दी गई है, ताकि इन कारणों से किसी महिला को प्रतियोगिता से वंचित न होना पड़े। भारत में मिस यूनिवर्स के आयोजन का स्वामित्व रखने वाले निखिल आनंद ने ऐलान किया है कि महज लंबाई और उम्र ज्यादा होने की वजह से कई होनहार महिलाएं आगे नहीं बढ़ पाती हैं।

इसलिए इस वर्ष मिस यूनिवर्स में उम्र और लंबाई की शर्तों में ढील देने के साथ ही अन्य बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं, ताकि मिस यूनिवर्स के मंच पर हर वर्ग की महिलाएं अपने प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने में सक्षम हों। इस वर्ष अगस्त में भारत के सभी राज्यंो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होने की संभावना है और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का चयन होगा और वे वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी।

मिस यूनीवर्स की उपाध्यक्ष मारियो बुराको ने कहा कि मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता मंच देशों को आपस में जोड़ता और गहरे संबंध स्थापित करता है। मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ने कहा कि मैने कुछ ही समय भारत में बिताया है, लेकिन यहां के लोग इतने प्यारे हैं, जैसे ये मुझे वर्षो से जानते हैं। भारत बेहतरीन संस्कृति का समागम है। मैं यहां आकर बहुत अपनापन महसूस कर रही हूं। मॉडल और ब्यूटी क्वीन शेन्निस पलासियोस मध्य अमरीकी देश निकारागुआ से पहली मिस यूनीवर्स हैं। उल्लेखनीय है कि मिस यूनीवर्स इस बार लंबे अंतराल के बाद भारत की मेजबानी में होने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App