दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, इस्तीफा नहीं दूंगी

By: May 24th, 2024 12:08 am

राज्यसभा से रिजाइन पर स्वाति मालीवाल की दो टूक

कहा, प्यार से इस्तीफा मांगा होता, तो मान भी जाती

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

्रआम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली के सीएम आवास पर उनसे हुई कथित मारपीट मामले में कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल उस समय घर पर ही थे, इसलिए किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी जा सकती है। वहीं, राज्यसभा सीट से जुड़े एक सवाल पर स्वाति मालीवाल ने दो टूक कहा है कि अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, वह इस्तीफा नहीं देंगी। मालीवाल ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वे प्यार से मांगते, तो मैं जान दे देती। सांसदी तो बहुत छोटी बात है।

मेरा पूरा करियर देखेंगे, तो कभी भी पद की कोई लालसा नहीं दिखाई। 2006 में इंजीनियरिंग की नौकरी छोडक़र राजनीति से तब जुड़ी थी, जब कोई किसी को नहीं जानता था। मैं तब से काम कर रही हूं। मैं कोई पद में नहीं बंधी हूं, लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा-पीटा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने के बाद कई जगह दावा किया गया था कि आम आदमी पार्टी एक वरिष्ठ वकील को राज्यसभा भेजने के लिए स्वाति मालीवाल से इस्तीफा दिलवाना चाहती थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App