अब भारत में भी गूगल वॉलेट

By: May 8th, 2024 9:27 pm

ऑफिशियल-पर्सनल डॉक्यूमेंट को डिजिटल रखना हुआ आसान, गूगल-पे पेमेंट ऐप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

गूगल वॉलेट को ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, गूगल-पे पहले से मौजूद है। ऐसे में यूजर्स कंफ्यूज हैं कि जब पहले से गूगल पे ऐप मौजूद है, तो गूगल वालेट क्या काम करेगा। गूगल ने साफ कर दिया है कि गूगल पे एक पेमेंट ऐप है। वहीं, गूगल वालेट एक डिजिटल डॉक्यूमेंट रखने का ऐप है।

साधारण शब्दों में समझें, तो जब पेपर ट्रेन टिकट और सिनेमा हाल टिकट मिलती थी। साथ ही पेपर फॉर्म में सारे एजुकेशन से लेकर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट मौजूद होते थे, तो उसे रखने के लिए फिजिकल वालेट थे, लेकिन आज के दौर में डॉक्यूमेंट, ट्रेन, बस और सिनेमा हाल टिकट के साथ ऑफिशियल और पर्सनल डॉक्यूमेंट डिजिटल हो गए हैं, जिसे रखने के लिए डिजिटल वालेट की जरूरत होती है। इसी डिजिटल वालेट को गूगल ने पेश किया है। सरकार की ओर से डिजिलॉकर ऐप को पेश किया गया था। वो भी एक तरह का डिजिटल वालेट है, जबकि गूगल पे एक ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट ऐप है।

गूगल वॉलेट में रख पाएंगे ये दस्तावेज
फ्लाइट पास
ट्रांजिट काड्र्स
इवेंट टिकट
बोर्डिंग पास
गिफ्ट कार्ड
क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड

कहां से करें डाउनलोड

गूगल वालेट को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। जहां से यूजर्स गूगल वालेट को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आईओएस बेस्ड डिजाइस जैसे आईफोन को गूगल वालेट के लिए इंतजार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App