अब नेरवा में खुले में कूड़ा फेंका तो खैर नहीं

By: May 6th, 2024 12:14 am

बार-बार चेतावनी के बावजूद भी लोग नहीं आ रहे वाज, नगर पंचायत ने दी कार्रवाई की चेतावनी, सफाई कर्मचारी को दें कूड़ा
स्टाफ रिपोर्टर-चौपाल
नगर पंचायत नेरवा द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग खुले में कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा नेरवा के स्वच्छीकरण को लेकर अभियान छेड़ा गया है, जिसके तहत हरेक वार्ड से कूड़े के ढेरों को साफ किया जा रहा है तथा लोगों से खुले में कूड़ा ने फेंकने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी लोग नगर पंचायत के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले में कूड़ा फेंक कर नेरवा शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगाने से बाज नहीं आ रहे है। बीते दिनों ऐसा ही कुछ नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में देखने को मिला। इस वार्ड को नगर पंचायत द्वारा साफ सुथरा किया गया था, परंतु कुछ लोगों ने इस वार्ड में फिर से कूड़े के ढेर लगाने शुरू कर दिए हैं। वार्ड में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़ी-गली सब्जियां फेंकने से बदबू फैलनी शुरू हो गई है। लोगों की इस हरकत पर नगर पंचायत ने भी कडा रुख अख्तियार कर लिया है। नगर पंचायत सचिव राम करण वर्मा ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं को सड़ी गली सब्जियों के एकत्रीकरण के लिए सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वह एक समय निर्धारित कर नगर पंचायत को सूचित कर दें। इसके उपरांत निर्धारित समय पर सफाई कर्मचारी द्वारा प्रत्येक दुकान से गली सड़ी सब्जियां एकत्र कर ली जाएगी। इसके बावजूद यदि किसी ने निर्देश का उलंघन किया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी।

नगर पंचायत प्रत्येक घर से उठाएगी कूड़ा
नगर पंचायत सचिव राम करण वर्मा ने कहा कि ऐसा भी देखने में आ रहा है कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा भी खुले में फैंक रहे हैं, जबकि नगर पंचायत द्वारा तीसरे दिन हरेक घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है । उन्होंने नगर पंचायत के तहत रह रहे समस्त लोगों से आग्रह किया है कि कूड़ा खुले में न फैंकें एवं कूड़ा सफाी कर्मचारियों को ही दें। उन्होंने मकान मालिकों को भी हिदायत दी है कि अपने किरायेदारों को भी कूड़ा खुले में न फेंकने के लिए कहें, क्योंकि किरायेदार उन्हीं के घरों में रह रहे है तथा उनकी पहचान भी मकान मालकों के पास ही है। राम करण वर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई माकन मालिक अथवा किरायेदार भी खुले में कूड़ा फेंकते पाया गया तो मकान मालिक और किरायेदार दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App