अब गूगल-पे, क्यूआर कोड स्कैन और एटीएम से कीजिए टिकट का भुगतान

By: May 23rd, 2024 12:55 am

एचआरटीसी नाहन डिपो ने लोकल रूट पर यात्रियों के लिए शुरू की कैशलैस पेमेंट की सुविधा

कार्यालय संवाददाता-नाहन
एचआरटीसी नाहन डिपो में भी अब यात्रियों को कैशलैस सिस्टम से बसों के सफर करने की सुविधा शुरू कर दी है। एचआरटीसी नाहन डिपो ने पहले चरण में 40 कैशलैस मशीनों का वितरण बुधवार को नाहन डिपो के परिचालकों को कर दिया है। कैशलैस मशीन आबंटन के साथ ही इसका प्रयोग लोकल रूटों पर भी कर दिया गया है, जोकि एचआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार सफल रहा है। वहीं, 131 परिचालकों को आगामी दौर में कैशलैस मशीन प्रदान की जाएगी। बुधवार को कालाअंब, त्रिलोकपुर, श्रीरेणुकाजी, कोलावाला और भूड रूट पर कंडक्टरों को कैशलैस मशीन प्रदान ट्रायल के आधार पर दी गई। उधर एचआरटीसी नाहन डिपो के आरएम राकेश कुमार ने बताया कि नाहन डिपो में पहले चरण में 40 कैशलैस मशीन पहुंचते ही इसका आबंटन और सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है।

तीन तरीके से यात्री कर सकेंगे यात्रा किराया भुगतान आरएम राकेश कुमार ने बताया कि कैशलैस मशीन से अब यात्री अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए तीन तरीकों से भुगतान कर पाएगें। उन्होंने बताया कि कैशलैस मशीन स्मार्ट फोन के आधार पर है, जिसमें यात्री गूगल-पे, क्यूआर कोड स्कैन और एटीएम से स्वाइप के माध्यम से भी यात्रा किराया का भुगतान कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मैनुअल तरीके से भी कैशलैस टिकट मशीन से किराया का भुगतान संभव होगा। उन्होंने बताया कि निगम नाहन डिपो के सभी परिचालकों को कैशलैस मशीन से अवगत करवा प्रशिक्षित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कैशलैस मशीन से जहां अब परिचालकों को किराये के छुट्टे पैसे के लेनदेन से निजात मिल पाएगी, वहीं पूर्व की टिकट मशीन से भी ईजी आपरेट सिस्टम परिचालकों को सुगमता भी देगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App