धोखाधड़ी पर एक और का सरेंडर, अब तक 15 की हो चुकी है गिरफ्तारी

By: May 24th, 2024 12:06 am

करतारपुर में सरकारी फंड में गड़बड़झाले पर अब तक 15 की हो चुकी है गिरफ्तारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर के करतारपुर में जंग-ए-आजादी यादगार के निर्माण से संबंधित सरकारी फंडों में धोखाधड़ी करने के दोष अधीन एक निजी व्यक्ति समेत 26 मुलजिमों के खिलाफ केस दर्ज करके एक ठेकेदार समेत 15 अधिकारियों/कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इसी केस से संबंधित गुरुवार को एक और मुलजिम परमजीत सिंह कार्यकारी इंजीनियर (सेवामुक्त), लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) शाखा- 2 जालंधर, जो कि भाई बन्नोजी नगर, जालंधर का रहने वाला है, ने विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के दफ्तर में आत्मसमर्पण कर दिया है।

उसे शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल करने के उपरांत उससे और पूछताछ की जाएगी। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुकदमे की जांच के दौरान पाया गया कि इस यादगार के निर्माण के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए फंडों का दुरुपयोग किया गया था, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का भारी नुकसान हुआ है।

इस संबंधी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 465, 467, 468, 471, 120.बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) ए समेत 13 (2) के अंतर्गत केस नं. 9 तारीख़ 22, 05, 2024 को विजिलेेंस ब्यूरो थाना, जालंधर रेंज में दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस केस में विनय बुबलानी, आईएएस और अन्य समेत बाकी भगोड़े मुलजिमों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि उनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App