सीधे सेटेलाइट से जुड़ेगा वनप्लस 13

By: May 24th, 2024 9:49 pm

यूजर्स बिना सिम लगाए कर पाएंगे कॉल या मैसेज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के पास भारत में बड़ा यूजरबेस है और इसके फ्लैगशिप डिवाइसेज में हर साल नए इनोवेटिव फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब पता चला है कि कंपनी वनप्लस 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देने जा रही है। इस फीचर के साथ अगर कभी सेल्युलर नेटवर्क या इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, तब भी यूजर्स को कनेक्ट रहने का विकल्प मिलता रहेगा। वनप्लस के अगले फ्लैगशिप डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने की बात मौजूदा फ्लैगशिप वनप्लस 12 को मिले एंड्रायड 15 बीटा 2 अपडेट वर्जन से सामने आई है। यह फीचर उन जगहों पर भी कनेक्टिविटी का फायदा देगा, जहां पर सेल्युलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। इस तरह खासकर आपात स्थिति में एमर्जेंसी कॉलिंग, एसएमएस या फिर डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलने वाले सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सीधा फायदा अकसर यात्रा करने वाले यूजर्स और सुदूर इलाकों में रहने वालों को मिलेगा।

नेटवर्क न होने पर या फोन में सिम कार्ड न होने पर भी आपातकाल में मदद मंगवाने के लिए भी यह फीचर यूजर्स के काम आ सकता है। साथ ही इसके साथ बेहतर सुरक्षा भी डिवाइस के लिए मिलेगी। लीक्स और रिपोट्र्स की मानें तो अगले वनप्लस फ्लैगशिप डिवाइस में हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.7 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 5000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। आपको बता दें, वनप्लस अपनी होम कंट्री में हर साल के आखिर में लेटेस्ट फ्लैगशिप लॉन्च करता है और ग्लोबल लॉन्च हर साल की पहली तिमाही में किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App