हैप्स में ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता

By: May 21st, 2024 12:15 am

222 प्रतिभागियों ने भाग लेकर लेकर दिखाई प्रतिभा, शानदार प्रदर्शन पर खूब बजी तालियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में टेबल टेनिस एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 222 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत छात्र व छात्रा वर्ग के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 तथा वरिष्ठ वर्ग में महिला व पुरुष वर्ग ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे नंदलाल शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हमीरपुर तथा सेवानिवृत्त बिजली बोर्ड सब डिविजनल ऑफिसर राज कुमार गौतम ने किया। एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज लखनपाल तथा सचिव विशाल ढटवालिया ने डा. चंदन भारद्वाज का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। इस प्रतियोगिता में अंडर-11 में छात्र वर्ग में पार्थव ठाकुर ने प्रथम स्थान और सव्य ने द्वितीय स्थान, अंडर-13 छात्रा वर्ग में पनपन ने प्रथम स्थान व प्रियांशी ने द्वितीय स्थान, इसी वर्ग के छात्रों में दमन (डीएवी) ने प्रथम स्थान तथा भावेश (वीएन) ने द्वितीय स्थान, अंडर-15 में धारुव (एचएन) ने प्रथम तथा अंशुल (डीएवी) ने द्वितीय स्थान।

इसी वर्ग में छात्राओं में मानवी ने प्रथम तथा पापिए ने द्वितीय स्थान, अंडर-17 में उपेन (एचएन) ने प्रथम तथा विशेष ने द्वितीय तथा इसी वर्ग में छात्राओं ने छवांग लामो (जमा दो मेडिकल वीएन) ने प्रथम तथा आरूषी (डीएवी) ने द्वितीय स्थान, अंडर-19 में विशेष ने प्रथम और अंशुल (वीएन) ने द्वितीय स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए। अंडर-19 छात्र वर्ग में दिशा (डीएवी) ने प्रथम तथा सिया (वीएन) ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में राकेश शर्मा ने प्रथम तथा राजीव दत्ता ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में नंदलाल शर्मा का स्वागत करते हुए अध्यक्ष पंकज लखनपाल, विशाल ढटवलिया टेबल टेनिस सचिव तथा पूजा ढटवलिया व भानु पराशर, अश्विनी कुमार असिस्टेंट मैनेजर पंजाब सिंध बैंक विशेष अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता की इतिश्री कर खिलाडिय़ों को मेडल दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App