डमचीन में नष्ट की अफीम की खेती, केस दर्ज

By: May 26th, 2024 12:55 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू के डमचीन में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया। वहीं, एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कही कि पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने थिंचीपाल समीप गांव डमचीन में खेतों में उगाए हुए लगभग 25455 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया। इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना पतलीकूहल में मामला दर्ज किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App