पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहनी हैं, उसके पास परमाणु बम

By: May 6th, 2024 10:23 pm

एजेंसियां—श्रीनगर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर दिए बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा और उसके पास परमाणु बम भी हैं, जो हम पर गिरेंगे। दरअसल, राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं है। वहां के लोग खुद भारत में शामिल हो जाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन याद रखें, पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहनी हैं, उनके पास परमाणु बम हैं और दुर्भाग्य से वे हम पर गिरेंगे।

अब्दुल्ला की इस टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता ने उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब तक पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता परमाणु बम होने की बात कहते थे, लेकिन अब इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला भी ऐसा ही कह रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App