जल्द चंबा से जुड़ेगा पांगी

By: May 24th, 2024 12:54 am

बैरागढ़-साच पास-किलाड़ मार्ग से बर्फ के पहाड़ों को काटकर यातायात बहाली का काम जारी
निजी संवाददाता-चुराह
बैरागढ़-साच-पास-किलाड़ मार्ग से बर्फ के पहाड़ों को काटकर यातायात बहाली का कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है। अब करीब मार्ग के सोलह किलोमीटर हिस्से से ही बर्फ हटाने का काम शेष बचा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग का दावा है कि पंद्रह जून तक मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाला यह सबसे शार्टकट मार्ग है। सर्दियों के मौसम में साढ़े चौदह हजार फुट की उंचाई से गुजरने वाले साच पास पर मीटरों के हिसाब से बर्फ जमा होने के बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से पांगी के लोगों को जम्मू-कश्मीर और वाया कुल्लू- मनाली का करीब सात सौ किलोमीटर लंबा सफर तय करके जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। इस मार्ग के खुलने से पांगी की चंबा से दूरी महज 172 किलोमीटर में सिमट जाती है।

इस वर्ष भी लोक निर्माण विभाग ने अप्रैल माह से साच पास मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाली का काम आरंभ कर रखा है। मगर बीच में मौसम के खराब होने से बर्फबारी होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने हार नहीं मानी है। लेाक निर्माण विभाग की ओर मानें तो बैरागढ़ की ओर से साच पास मार्ग के करीब छह किलोमीटर हिस्से से अब बर्फ हटाया जाना शेष है। किलाड की ओर से बगोटू-साच पास के दस किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाने का काम जारी है। ऐसे में मौसम साफ रहने की सूरत में पंद्रह जून तक साच पास मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। बहरहाल, लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ की दीवारों को काटकर यातायात बहाली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App