पार्वती नदी में बाढ़, पुल बहा, कटागला में टूटा संपर्क

By: May 24th, 2024 9:18 pm

मौसम गर्म होने से पिघलने लगी बर्फ, जलस्तर बढऩे से कटागला में टूटा संपर्क

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू

भारत के निचले राज्यों में जहां अधिक गर्मी पड़ रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भी अब पारा चढऩे लगा है। इसके चलते पहाड़ों पर बर्फ पिघलना शुरू हो गई है। ऐेसे में नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। गुरुवार शाम मणिकर्ण घाटी में भी पार्वती नदी का जलस्तर बढऩे से कटागला गांव को जोडऩे वाला पुल बह गया है। कटागला पुल के बहने से ग्रामीणों का भुंतर-मणिकर्ण सडक़ से संपर्क टूट गया है, जिसके चलते अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब भुंतर-मणिकर्ण सडक़ से जोडऩे के लिए ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल पहाड़ी से सफर तय करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि जल्द यहां पर अस्थायी पुल की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। स्थानीय लोगों में नौमी राम, राजेश कुमार व हरदीप का कहना है कि गुरुवार शाम नदी का जलस्तर बढऩे से पुल बह गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षतिग्रस्त पुल की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ग्रामीणों को भुंतर-मणिकर्ण सडक़ से जोडऩे के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App