दस गारंटियों के नाम पर ठग ली जनता

By: May 14th, 2024 10:14 pm

भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर साधा निशाना

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

आगामी लोकसभा चुनावों में शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने मंगलवार को ठियोग विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता से आशीर्वाद लिया तथा समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि सदन में झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री सुक्खू जो आए दिन हर मंच से जनता की भावनाओं को भडक़ाने के लिए झूठ बोलते हैं, वे अपने गिरेबान में झांके। सियासत मुद्दों और तथ्यों से चलती है न कि स्टेज़ पर घडय़ाली आंसू बहाकर और झूठी बातें जनता को सुनाकर। सांसद ने मुख्यमंत्री सुक्खू को उनके बयान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में 83 प्रश्न उठाए, जिसमें से 16 पर बहस में हिस्सा लिया, जबकि दो साल कोविड़ के कारण सदन की कार्यवाई नहीं हो पाई थी। ज़ीरो ऑवर में 27 मुद्दे उठाए। उसके बाद शायद मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं होगी कि प्रश्न बैलेट के माध्यम से निकलते हैं, परंतु कम समय में भी मैंने अपनी जनता के प्रश्नों को सदन के पटल पर रखा। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को स्पष्टिकरण देना मेरा मकसद नहीं है बल्कि जो दुष्प्रचार मेरे बारे में किया जा रहा हैं उसकी जानकारी अपनी जनता को देना अपना कत्र्तव्य समझता हूं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी नेताओं को अपने समान झूठ बोलने वाला समझते हैं। प्रदेश की जनता को 10 गारंटियों के नाम पर झूठ बोलकर ठगा फिर उन गारंटियों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज जब लोकसभा चुनाव सामने है तो फिर वह चुनावी जिन्न सामने आ गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 के नाम पर ठगने वाले चुनाव के दौरान कहते थे कि 18 से 59 वर्ष की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिया जाएगा, परंतु आज न बज़ट का प्रावधान किया और न ही इस योजना को पहली कैबिनेट में शुरू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App