निष्पक्ष और निष्ठा से करें चुनावी ड्यूटी

By: May 17th, 2024 12:55 am

निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने अधिकारियों से ली चुनाव प्रबंधों की जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 2-मंडी के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी 2013 विनीत नंदनवार ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में लोकसभा चुनाव हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए। सामान्य पर्यवेक्षक ने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में आवश्यक प्रबंधों, मतदान ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं उनके रहने-खाने के प्रबंधों, पुलिस और होमगाड्र्स की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, एमसीएमसी कंट्रोल रूम, सुविधा एप एवं सी विजिल एप, पोस्टल बैलेट, इडीसी, होम वोटिंग और अन्य प्रबंधों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों को पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी मतदाता मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आए या उन्हें घर पर मतदान की सुविधा हो, तो पूरी संजीदगी के साथ उससे मतदान करवाएं। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने चुनाव से संबंधित अब तक किए विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से किए गए इंतजामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सामान्य पर्यवेक्षक से आम नागरिक चुनाव के संबंध में उनके मोबाइल 7587724910 पर संपर्क कर सकते हैंं। इस अवसर पर एडीसी रोहित राठौर, एसडीएम डा. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App