PG EXAM: पीजी परीक्षाओं को इस दिन तक करें आवेदन

By: May 22nd, 2024 10:45 pm

छात्रों की मांग पर एचपीयू ने बढ़ाई तिथि, जून में हो सकते हैं पेपर

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत विभिन्न पीजी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने विभिन्न स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सेज की परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 25 मई तक बढ़ा दी है। स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्सिज एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम आदि द्वितीय, चतुर्थ, छठे, आठवें सेमेस्टर नियमित और प्रथम, तृतीय, पांचवें, सातवें सेमेस्टर की री-अपेयर परीक्षाओं और इक्डोल के जनवरी बैच के पीजी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी अब बिना विलंब शुल्क 25 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।

इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 मई तक बिना विलंब शुल्क फॉर्म भरने का समय दिया था, लेकिन छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी की गई। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं जून माह में हो सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App