कसौली और चायल सैलानियों से गुलजार

By: May 10th, 2024 12:55 am

मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ते ही पर्यटकों ने किया पहाडों की रुख, होटल मालिकों को अच्छे कारोबार की जगी उम्मीद

निजी संवाददाता-कसौली
मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए देशभर के सैलानियों ने प्रदेश के हिल स्टेशनों का रुख कर दिया है। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार कसौली और चायल पर्यटन में भी वीकेंड पर देशी-विदेशी पर्यटकों की भरमार देखने को मिल रही है। पर्यटकों की भारी आमद से पर्यटन व्यवसायों से जुड़े कारोबारियों के व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है। कसौली में इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात,बिहार, मध्यप्रदेश सहित यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि से विदेशी पर्यटकों को कसौली के बाजारों में चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है। मैदानी राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां होते ही फिर तो पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है व सैलानियों के लिए होटलों की भी कमी आ जाती है।

सोलन के इन पर्यटक स्थलों पर छाई रौनक
कसौली के प्रसिद्ध पर्यटक स्पॉट मंकी प्वाइंट हिल पर स्थित संजीवनी हनुमान मंदिर, ऐतिहासिक क्राईस्ट चर्च, पाइन मॉल मार्किट, तिब्बति मार्किट, हेरिटेज मार्किट, लोअर व अप्पर मॉल रोड, सनराईज व सनसेट प्वाइंट, हवा घर, गिलबर्ट ट्रेल, ओल्ड व न्यू सिमिट्री आदि स्थलों पर पर्यटकों की आमद से रौनक छा गई है। वहीं सैलनियों की आमद शुरू होते ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के व्यापार में वृद्धि होने लगी है। खानपान सहित लकड़ी के सामान, कपड़ों की दुकानों, टैक्सी व्यवसाय, होटल-ढ़ाबों से जुड़े कारोबारियों के व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। समर सीजन में हिल स्टेशनों पर सैलनियों की बाढ़ आ जाती है। जानकारी के मुताबिक कसौली में निगम के होटल रोज कॉमन में जून के लिए एडवांस नब्बे फीसदी बुकिंग हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App