टीम में एंट्री को खिलाडिय़ों ने बहाया पसीना

By: May 20th, 2024 12:16 am

जिला अंडर-23 वन-डे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान बारगाह में ट्रायल प्रक्रिया

नगर संवाददाता-चंबा
अंतर जिला अंडर-23 वन-डे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम के चयन हेतु रविवार को ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन पुलिस मैदान बारगाह में किया गया। ट्रायल प्रक्रिया में चंबा के अलावा सरोल, भरमौर, पांगी, भटियात, बनीखेत, सलूणी तथा तीसा सहित जिला के कोने-कोने से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। ट्रायल प्रक्रिया से पहले खिलाडिय़ों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन आगामी दिनों होने वाले शिविर के लिए किया जाएगा। शिविर में जो खिलाड़ी सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें जिला चंबा की टीम में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टीम के लिए जिला मुख्यालय चंबा के अलावा अन्य स्थानों से खिलाड़ी भाग लिया।

उन्होंने साथ ही कहा कि क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, मैहला तथा बनीखेत में एचपीसीए की ओर से क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन सब-सेंटरों में खिलाडी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए लगातार आगे बढ रहे हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से कुलदीप, हरमीत भटियानी, हितेश्वर, मंगलेश, देवेंद्र, गौरव, हमीद खान, किशन, इमरान, भूपेंद्र ठाकुर व मनुज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App