नर्सिंग व्यवसाय को जिम्मेदारी से निभाने का लिया प्रण

By: May 13th, 2024 12:15 am

हिमालयन गु्रप कालाअंब ने बड़े हर्षोल्लास से नर्सिंग-डे, जीएनएम-बीएससी को बताया व्यवसाय का महत्त्व

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमालयन गु्रप कालाअंब के नर्सिंग संस्थान द्वारा नर्सिंग-डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई, 1820 को हुआ था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने हॉस्पिटल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया, जिससे मृत्यू दर में भी कमी आई। उनके द्वारा लिखे हुए लेखों से संसार में स्वास्थ्य से संबंधित काफी सुधार हुए। उसी के बाद नर्सिंग एक व्यवसाय के रूप में अपनाया जाने लगा। नर्सिंग के विद्यार्थियों को नर्सिंग केयर के महत्त्व को समझना बहुत आवश्यक हैहिमालयन संस्थान में जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने द्वीप प्रज्वलित करके अपने व्यवसाय को जिम्मेदारी से निभाने की प्रतिज्ञा ली। द्वीप प्रज्वल एक बहुत शुभ अवसर होता है जो कि फ्लोरेंस लाइटेंगल को सम्मान देने के लिए करते हैं।

यह समारेह नर्सिंग जैसे महान व्यवसाय में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को मरीजों की देखभाल की तरफ कदम बढ़ाने से पहले इस व्यवसाय के महत्त्व को समझना बहुत जरूरी है। इस समारोह की शुरुआत द्वीप प्रज्जवल के महत्त्व तथा प्रतिज्ञा समारोह नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल तथा वाइस चेयरमैन विकास बंसल, संस्थान के सीईओ मन्नत बंसल ने नर्सिंग के विद्यार्थियों के इस उत्साह व प्रायोजन की बहुत प्रशंसा की व भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नर्सिंग की प्रिंसीपल दिनेश भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App