पीएम ने पूरा किया 500 साल पुराना सपना

By: May 4th, 2024 12:06 am

पटियाला से लोकसभा उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर के कैंपेन मैनेजर एसएमएस संधू ने गिनाई उपलब्धियां

निजी संवाददाता — जीरकपुर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटियाला से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर के कैंपेन मैनेजर एसएमएस संधू ने ढकोली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की और पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी साझा की। समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया, जो आगामी चुनावों की योजनाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान संधू ने आगामी लोकसभा चुनावों के महत्त्व और पटियाला के लोगों का प्रतिनिधित्व करने में महारानी प्रणीत कौर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंजाब के किसानों के सामने आने वाले मुद्दों, खासकर 2021 किसान आंदोलन का भी जिक्र किया। संधू ने किसानों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि महारानी प्रणीत कौर उनके कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा क्यों की देश पिछले 10 वर्षों में प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने बुनियादी ढांचे का विकास और विस्तार कर रहा है। इसे देखते हुए सांसद महारानी प्रणीत कौर ने सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि किसानों को भारत माला परियोजना के तहत उनकी जमीन का उचित मूल्य मिले।

उन्होंने कहा कि सांसद प्रणीत कौर ने उन किसानों के संघर्ष पर प्रकाश डाला, जिन्हें विकास परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने डेराबस्सी के लोगों से भाजपा को समर्थन देने और प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने के लिए वोट करने का आग्रह किया, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के हिंदू धर्म के 500 साल पुराने सपने को पूरा किया। संधू ने उम्मीद जताई कि लोग राजनीतिक कीचड़ उछालने को पहचानेंगे और तथ्यों और सबूतों के आधार पर बुद्धिमानी भरा निर्णय लेंगे। उन्होंने समाज सेविका बरजिंदर रॉय को प्रदेश महिला विंग का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजपा महिला मोर्चा) एकता नागपाल, नवीन सांगवान अध्यक्ष मंडल 1, सुरेश खटकड़ अध्यक्ष मंडल 3, विशाल शर्मा महासचिव मंडल 2, एमडीएम रावत उपाध्यक्ष मंडल 2, पाहवा मंडल सचिव 2, अमित भार्गव एवं अंकुश पूसविंदर उप्पल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App