अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने बढ़ाई गश्त

By: May 6th, 2024 12:16 am

जिला पुलिस ने जगह-जगह लगाए नाके, बाहरी राज्यों की सीमा से सटे इलाकों को किया सील

निजी संवाददाता-सोलन
जिला प्रशासन ने जिला सोलन में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नाकाबंदी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा जिलाभर और सोलन शहर के मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर वाहन चैकिंग की गई। इस बीच पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चैक किया।

लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सोलन पुलिस ने जिला की सीमा को सील कर दिया है और प्रदेश के अंदर दाखिल होने वाले सात जगहों पर इंटर स्टेट बैरियर लगा दिए गए हैं। इन बैरियरों पर प्रदेश में दाखिल होने वाले हर वाहन को चैक किया जा रहा है ताकि हथियार, पैसा और मादक पदार्थ लेकर कोई भी प्रदेश की सीमा में दाखिल न हो सके। एएसपी सोलन राज कुमार चंदेल ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस जिला सोलन की सात इंटरस्टेट पुलिस नाके लगाए गए है, जिसमें प्रदेश में आने वाले हर वहान की गहनता से चैकिंग की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App