अस्पताल में ही करवाएं गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी

By: May 3rd, 2024 12:16 am

सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर महिलाओं को किया जागरूक

सिटी रिपोर्टर—शिमला
सिस्टर निवेदिता र्निर्संग कालेज, आईजीएमसी शिमला की छात्राओं ने कमला नेहरू अस्पताल मेें कार्यशाला का आयोजन किया। इस कड़ी में नर्सिंग कालेज की एमएससी पोस्ट बेसिक व बेसिक बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने केएनएच मेें (नर्चरिंग न्यू बिगनिंग रिस्पेक्टफुल मेटनरल केयर) विषय के माध्यम से लोगों को अस्पताल में डिलीवरी का प्रोत्साहन दिया। वहीं, मुख्यातिथि डा. सुभाष चौहान व डा. कुशल पठानिया ने सभी को संबोधित किया। इसके साथ ही सभी छात्राओं को इस कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की। इसके बाद एमएससी नर्सिंग की छात्राओं ने प्रे•ोनटेशन के माध्यम से सबको विषय (नर्चरिंग न्यू बिगनिंग रिस्पेक्टफुल मेटनरल केयर) के विषय से अवगत कराया। कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए बेसिक नर्सिंग की छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किया।

इसके माध्यम से उन्होंने अस्पताल में डिलीवरी का प्रोत्साहन दिया व लोगों को इसके फायदे बताए। इसके साथ ही कई कुरीतियों का व्याख्यान भी किया। वहीं, एक क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसकी चार टीम रहीं। विजेता टीम-ए रही, जिसके सदस्य अदीतिका और नीलम तो मोहिंद्रा (सीनियर मेटरोन) ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डाक्टर संतोष मांटा की अगवाई की। वहीं, डाक्टर सरीता ठाकुर, पूजा सूद, प्रेमा नेगी, रंजना ठाकुर इस कार्यशाला के संचालक रहीं। कार्यशाला के मुख्यातिथि डाक्टर सुभाष चौहान (एमएस, केएनएच, शिमला), डाक्टर कुशल पठानिया (एचओडी, केएनएच), मोहिंद, सिमार(सीनियर मेटरोन, केएनएच), शांता चौहन (मेटरोंन केएनएच, शिमला), और प्रौमिला शर्मा (मेटरोंन, केएनएच शिमला) के रूप में शिरकत की। सिस्टर निवेदिता सरकारी नर्सिंग कालेज की अन्य शिक्षक भी उपस्थित रही। प्रधानाचार्य डाक्टर संतोश मांटा ने मुख्यातिथि डाक्टर सुभाष चौहान का स्वागत किया व विषय से सबको अवगत कराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App