राष्ट्रपति का कांगड़ा दौरा… सडक़ों पर पशु, सिस्टम फेल

By: May 3rd, 2024 12:14 am

पशुपालन विभाग ने खंड विकास दफ्तरों पर फोड़ा ठीकरा; बीडीओ बोले, वेटरिनरी डिपार्टमेंट बता दें, कहां भेजने हैं मवेशी

विमुक्त शर्मा – गगल
राजकीय डिग्री कालेज धर्मशाला के सभागार में छह मई को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के सातवें समारोह में मुख्यातिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाली हैं। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन गंभीरता तैयारी कर रहे हैं। राजकीय डिग्री कालेज धर्मशाला के सभागार में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के सातवें समारोह में वह मुख्यातिथि होंगी, लेकिन इसी बीच पशुपालन विभाग, खंड विकास कार्यालयों और उपमंडल प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। शाहपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां व धर्मशाला विकास खंडों की सडक़ों पर लावारिस पशुओं की भरमार है। गगल क्षेत्र की बात करें, तो यह धर्मशाला विकास खंड के तहत आता है। गगल, बगली, मनेड, सकोह, ढगवार व पास्सू की सडक़ों पर लावारिस पशु इधर-उधर मिल रहे हैं। साथ ही राजोल, गगल व जमानाबाद रोड, इच्छी, 53 मील में सडक़ों पर लावारिस पशुओं संग आवारा कुत्तों की भरमार है, क्योंकि अब महामहिम के दौरे को कुछ दिन शेष हैं, तो वेटरिनरी डिपार्टमेंट और बीडीओ आफिस धर्मशाला कांगड़ा शाहपुर आदि के हाथ-पांव फूल गए हैं।

आनन-फानन में अब इस मसले पर लीपापोती शुरू हो गई है। इस बारे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि धर्मशाला से कांगड़ा तक सडक़ों पर लावारिस पशुओं का होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि वह इस मसले को उच्च स्तर पर उठाएंगेए तो कोताही करने वालों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बीडीओ धर्मशाला व पशुपालन विभाग को समय रहते इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी। एक अन्य ग्रामीण श्याम ने कहा कि जिला में पशुपालन विभाग की कार्यप्रणाली बेहद खराब है। इन पशुओं को ठिकाना तो दूर, विभाग धर्मशाला इलाके में ही लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत नहीं करवा पाता है। इस मसले पर धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह ने भी उपमंडल प्रशासन, बीडीओ आफिस व पशुपालन विभाग द्वारा लावारिस पशुओं को गोसदन न भिजवाने पर रोष जताया है। उन्होंने जिला प्रशासनए बीडीओ आफिस को चेताया है कि वह इस मामले पर कार्रवाई करें। इस बारे में एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा कि लावारिस पशुओं के लिए काऊ सेंक्चुरी को लेकर बात की जाएगी। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App