प्रियंका ने पहना 200 कैरेट हीरे का हार

By: May 22nd, 2024 10:09 pm

बुल्गारी एटर्ना के इवेंट में हुईं शामिल, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने नए लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री बीती रात इटालियन लक्जरी फैशन हाउस बुल्गारी एटर्ना के एक इवेंट में शामिल हुई, जिसका आयोजन इटली की राजधानी रोम में किया गया। बुल्गारी एटर्ना इवेंट में, प्रियंका काले और सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन पहले दिखी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री ने शार्ट हेयर के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

बता दें, ये इवेंट अपने आप में काफी ख़ास था क्योंकि ब्रांड ने इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार अपने दूरदर्शी बुल्गारी एटर्ना हाई ज्वेलरी और हाई-एंड घडिय़ों का कलेक्शन लॉन्च किया। शार्ट हेयर के अलावा प्रियंका का 200 कैरेट के हीरे के हार भी सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने अपने गाउन के साथ इवेंट में पहना था। अभिनेत्री का हीरे का हार देखने में काफी खूबसूरत था।

बुल्गारी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने 200 कैरेट का एटर्ना सर्पेंटी नेकलेस पहना है, जो लेसोथो से प्राप्त हीरे से बना है। फैशन और पॉप संस्कृति-आधारित इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या ने प्रियंका के हार के बारे में बताते हुए लिखा कि इसे 2,800 घंटे से अधिक की शिल्प कौशल की आवश्यकता होती है और इसमें 200 कैरेट से अधिक का एक कच्चा हीरा होता है, जिसे काटकर कुल 140 कैरेट के सात नाशपाती के आकार की बूंदें बनाई जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App